वाराणसी
ब्रेक लगाने से विवाद बढ़ा, बाइक सवार छात्रों ने कार के तोड़े शीशे
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के नरिया गेट के पास मंगलवार की दोपहर करीब 12.30 बजे अफरातफरी का माहौल बन गया जब छात्रों के एक गुट ने एक कार पर हमला कर दिया। घटना तब हुई जब दो छात्रावास संचालक होडा कार से कैम्पस में आ रहे थे।
मौके पर प्राक्टोरियल बोर्ड और NCC के जवानों ने बीच-बचाव कर स्थिति को नियंत्रित किया। जानकारी के अनुसार, कार चालक ने ब्रेकर देखकर अचानक ब्रेक लगाया, जिससे पीछे से आ रही बाइक सवार छात्रों से विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर छात्रों ने अपने हॉस्टल से कुछ साथियों को बुलाया और कार के शीशे को डंडे से तोड़ दिया। इसके अलावा, कार में सवार एक युवक के सिर पर भी वार किया गया।
घटना की सूचना मिलते ही लंका थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन विवादित छात्र वहां से भाग चुके थे। घायल छात्र को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
बीएचयू चौकी प्रभारी सौरभ ने बताया कि पीड़ित छात्र का इलाज जारी है और मामले में तहरीर दी जा रही है। पुलिस ने कहा कि मारपीट में शामिल युवकों की तलाश की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
