मिर्ज़ापुर
ब्यूटी पार्लर में लगी भीषण आग, लाखों का सामान खाक

मिर्जापुर। जिले के थाना चिल्ह अंतर्गत मझिगवा गांव में बीती रात एक ब्यूटीशियन कॉस्मेटिक दुकान में अचानक आग लग गई। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। इस हादसे में दुकान में रखा लाखों का कॉस्मेटिक सामान, जेवर और कपड़े जलकर राख हो गए।
सुबह भोर में पड़ोसियों ने दुकान से धुआं निकलता देखा, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। दुकान के मालिक दंपत्ति ने किसी तरह आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक सारा सामान जल चुका था। घटना की सूचना तुरंत 112 पुलिस को दी गई, जिसके बाद कुछ सिपाही मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू की।

मौके पर फायर ब्रिगेड को सूचना देने की कोशिश की गई, लेकिन कोई कॉल रिसीव नहीं हुआ। इस आगजनी में गरीब परिवार की दुकान पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। फिलहाल प्रशासन की ओर से किसी भी तरह की सहायता नहीं मिली है, जिससे पीड़ित परिवार आर्थिक तंगी में आ गया है।