गाजीपुर
बोलेरो से 1440 पाऊच देशी शराब बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

गाजीपुर। जिले में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस की सख्ती जारी है। इसी कड़ी में जमानियां कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को बड़ी सफलता हासिल करते हुए 32 पेटी यानी 1440 पाऊच ब्ल्यू लाईम देशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया।
पुलिस टीम में शामिल उपनिरीक्षक अरुण पाण्डेय अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि एक बोलेरो से भारी मात्रा में अवैध शराब ले जाई जा रही है। सूचना मिलते ही देवढी पुलिया से आगे दाउदपुर तिराहा के पास घेराबंदी कर बोलेरो को रोका गया। जांच के दौरान वाहन से 32 पेटियों में भरी 1440 पाऊच ब्ल्यू लाईम देशी शराब बरामद की गई।
पुलिस ने वाहन चालक अभियुक्त विवेक कुमार पुत्र लल्लन राम निवासी मौनिया बिगहा, थाना डेहरी, जिला रोहतास (बिहार) को मौके से गिरफ्तार कर लिया। बोलेरो वाहन का नंबर बीआर 24 एएम 0286 है। पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध थाना जमानियां में आबकारी अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की है।