मनोरंजन
बॉबी देओल ने बताया- कौन है बॉलीवुड का सबसे रोमांटिक हीरो ? सनी देओल हुए इस बात को लेकर इमोशनल
मुंबई। कपिल शर्मा के शो में एक्टर बॉबी देओल ने बॉलीवुड और अपनी जिंदगी से जुड़े कई यादें शेयर की। बॉबी ने कहा कि उनका मानना है, ऑन स्क्रीन उनके पापा और अपने जमाने के जाने-माने अभिनेता धर्मेद्र जितना रोमांटिक कोई दूसरा नहीं है।
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में होस्ट कपिल शर्मा ने शो के शुरू में कपिल ने कुछ ईमेल पढ़े जिनके बारे में उन्होंने कहा कि ये फैंस ने भेजे हैं। उन्होंने कहा कि, बॉबी का एक फैन है जो संदीप रेड्डी वंगा निर्देशित फिल्म एनिमल के बॉबी के किरदार की तरह तीन शादियां करना चाहता है, लेकिन उसकी पत्नी इसकी अनुमति नहीं दे रही है। बॉबी अपनी हंसी रोक नहीं सके। उन्होंने कहा कि, वह अपनी प्यार तान्या के साथ 28 साल से शादी के बंधन में हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि देओल काफी रोमांटिक होते हैं।
इसके अलावा, सनी देओल ने अपनी फिलिंग्स शेयर करते हुए बताया कि, साल 2023 उनके परिवार के लिए हमेशा यादगार रहेगा। क्योंकि 2023 में उनके बेटे करन की शादी हुई। ‘गदर 2’ फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की। बॉबी देओल ने ‘एनिमल’ मूवी से सफलता के झंडे गाड़े और धर्मेंद्र की मूवी ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ ने भी खूब सुर्खियां बटोरी। इस दौरान सनी देओल थोड़े इमोशनल भी हो गए।