Connect with us

वाराणसी

बैण्ड,मोटरसाइकिल रैली एवं एल ई डी विडियो वाहन को मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना

Published

on

रिपोर्ट : मनोकामना सिंह

वाराणसी| आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा वाराणसी मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर 1 जुलाई से 5 जुलाई तक आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है ।
इसी क्रम में बनारस स्टेशन के सेकेण्ड इन्ट्री पर रेलवे सुरक्षा बल जवानों के बैण्ड,मोटरसाइकिल रैली एवं एल ई डी विडियो वाहन को मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे ।
वाराणसी मंडल में आजादी का अमृत महोत्सव हार्षोल्लास पूर्व मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत विविध आयोजनो का तिथिवार व पोस्ट / चौकी वार ब्यौरा निम्न है। रेलवे सुरक्षा बल बैण्ड , एल ई डी विडियों वाहन तथा मोटर साईकिल रैली 1 जुलाई को बनारस, भुल्लनपुर,मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय,वाराणसी सिटी होते हुए सारनाथ स्टेशनों पर प्रदर्शित की जाएगी।
2 जुलाई को रेसुब बैन्ड एल ई डी विडियों वाहन तथा मोटर साईकिल रैली औड़िहार,गाजीपुर सिटी एवं बलिया से गुजरेगी। 3 जुलाई को रेसुब बैन्ड एल ई डी विडियों वाहन तथा मोटर साईकिल रैली सहतवार,छपरा,छपरा कचहरी,सीवान, थावे एवं कप्तानगंज से गुजरेगी। 4 जुलाई को रेसुब बैन्ड एल ई डी विडियों वाहन तथा मोटर साईकिल रैली देवरिया सदर,भटनी,लाररोड, सलेमपुर, बेल्थरा रोड, इंदारा एवं मऊ स्टेशनों से गुजरेगी।
5 जुलाई को रेसुब बैन्ड एल ई डी विडियों वाहन तथा मोटर साईकिल रैली आजमगढ़, प्रयागराज रामबाग,ज्ञानपुर रोड, माधोसिंह एवं राजातालाब स्टेशनों से गुजरेगी।
इस मोटर साइकिल रैली में पाँच बुलेट मोटर साईकिल साथ सह सवार के साथ मय साज सज्जा एवं आगे पीछे चार पहिया विडियो वाहन पायलेट स्कोर्ट के साथ इस मंडल में दो हिस्सों में अपनी यात्रा तय करते हुए मुख्यालय पहुँचेगी।
उक्त सभी कार्यक्रमों का आयोजन वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डॉ आशुतोष के नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा बल के जवानों द्वारा किया जाएगा ।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa