वायरल
बैडमिंटन खेलते समय शिक्षक को आया हार्ट अटैक, अस्पताल ले जाते समय मौत
देवरिया। रविंद्र किशोर शाही स्पोर्ट्स स्टेडियम में बैडमिंटन खेलते समय एक शिक्षक की अचानक दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। आनन-फानन में उन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना से परिवार सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
मृतक की पहचान खुुखुंदू थाना क्षेत्र के धोबी गांव निवासी अमरेश यादव (40) पुत्र काशीनाथ यादव के रूप में हुई है, जो वर्तमान में शहर की ट्यूबवेल कॉलोनी में रहते थे। वह नव युवक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पुरैना में बतौर शिक्षक कार्यरत थे। परिजनों और परिचितों के अनुसार उन्हें किसी प्रकार की पूर्व बीमारी नहीं थी, जिससे इस अचानक हुई घटना पर लोग विश्वास नहीं कर पा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, अमरेश यादव रोज की तरह मंगलवार सुबह रविंद्र किशोर शाही स्पोर्ट्स स्टेडियम में बैडमिंटन खेलने पहुंचे थे। खेल के दौरान अचानक उनके सीने में दर्द उठा और वह बैडमिंटन कोर्ट पर गिर पड़े। स्टेडियम में मौजूद कर्मचारियों और साथियों ने तत्काल उन्हें मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, लेकिन तब तक उनकी जान नहीं बच सकी।
अमरेश यादव तीन भाइयों में सबसे छोटे थे। उनके एक भाई शहर के प्रसिद्ध सर्जन डॉ. समीर यादव हैं, जबकि दूसरे भाई डॉ. शैलेश यादव आईएएस अधिकारी हैं और वर्तमान में दिल्ली में तैनात हैं। मृतक अपने पीछे पत्नी सुमन यादव, पुत्र सोमित यादव (कक्षा 9) और पुत्री सुरजना (कक्षा 5) को छोड़ गए हैं।
अचानक हुई इस दुखद घटना से परिवार बेसुध है और शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाने के लिए परिचितों का तांता लगा हुआ है। बुधवार को दोस्तों और रिश्तेदारों ने मृतक शिक्षक के घर पहुंचकर परिवार को ढांढस बंधाया। हर कोई उनके व्यक्तित्व और कृतित्व की तारीफ कर रहा था।
