मऊ
बैंक ने ठंड में जरूरतमंदों को दिये कंबल

मऊ (जयदेश)। भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारियों ने नव वर्ष के पहले दिन ठंड से ठिठुरते हुए जरूरतमंदों को कंबल और मिठाई प्रदान कर उन्हें राहत दी। रतनपुरा शाखा के प्रबंधक इंद्रजीत कुमार और वित्त अधिकारी रितिक कुमार ने झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले 17 लोगों को कंबल बांटे ताकि वे इस कड़क ठंड में अपने परिवार के साथ नव वर्ष की खुशी मना सकें।
यह आयोजन रात 9 बजे हुआ जब बैंक के अधिकारी इन लोगों के पास पहुंचे और उन्हें कंबल एवं मिठाई दी। इस अवसर पर बुटनी देवी, मांती देवी, संतोला देवी, अंहिया देवी, सीमा, रूपा, प्रभावती, उर्मिला, दुर्गा, ज्योति, रीता, मंजू, वीरेंद्र, वीर बहादुर समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे।
इस कंबल वितरण कार्यक्रम में बैंक के शाखा प्रबंधक इंद्रजीत कुमार, वित्त अधिकारी रितिक राज, सहकर्मी देवेंद्र यादव, जितेंद्र कुमार और फतेह बहादुर गुप्ता भी मौजूद थे।