जौनपुर
बेसिक शिक्षा विभाग के औचक निरीक्षण में अनुपस्थित मिले कर्मचारी, कार्रवाई के निर्देश
जौनपुर (जयदेश)। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र के निर्देश पर जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की मासिक बैठक में बेसिक शिक्षा विभाग की योजनाओं की समीक्षा की गई। इस बैठक में एमडीएम, निपुण भारत, छात्र और शिक्षक उपस्थिति के साथ-साथ विद्यालयों में चल रही अन्य योजनाओं की प्रगति की जांच की गई।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल के नेतृत्व में जनपद स्तरीय टास्क फोर्स ने विकास खंड सिकरारा, रामपुर और बरसठी के परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। सिकरारा के प्राथमिक विद्यालय टिकरी में निरीक्षण के दौरान विद्यालय बंद पाया गया, जिसके बाद प्रधानाध्यापक सहित समस्त शैक्षिक कर्मचारियों का वेतन अवरुद्ध कर दिया गया।
वहीं, प्राथमिक विद्यालय दुदौली में शिक्षक अशोक कुमार यादव अनधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए, जिससे उनका वेतन भी रोक दिया गया। विद्यालय परिसर की गंदगी पर कड़ी नाराजगी जताई गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सिकरारा के अन्य विद्यालयों का भी निरीक्षण किया और कुछ कमियों को सुधारने के लिए दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद विकास खंड रामपुर और बरसठी के लगभग 190 विद्यालयों का निरीक्षण किया गया, जिसमें 25 शिक्षक और अनुदेशक अनुपस्थित पाए गए। इन सभी कर्मचारियों के वेतन में भी कटौती की गई और उनके खिलाफ कार्रवाई की गई।