गाजीपुर
बेलहरा ग्राम प्रधान शिवदेवी ने युवाओं को नशे से दूर रखने का किया आग्रह

जखनियां (गाजीपुर)। पंचायत चुनाव 2026 को दृष्टिगत रखते हुए ग्राम प्रधान बेलहरा शिवदेवी सिंह पत्नी जयप्रकाश सिंह की ओर से एक महत्वपूर्ण अपील जारी की गई है। अपील में ग्राम प्रधान ने ग्राम, बीडीसी और जिला पंचायत के संभावित उम्मीदवारों से अनुरोध किया है कि वे चुनाव के दौरान युवाओं को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए नशे की ओर न धकेलें।
विशेष रूप से यह आग्रह किया गया है कि किसी भी युवा को शराब का सेवन न करने दिया जाए। ग्राम प्रधान ने कहा कि यदि उम्मीदवार की छवि और व्यवहार अच्छा होगा तो समाज स्वयं उन्हें अपना प्रतिनिधि चुनेगा।
युवाओं से भी अपील की गई है कि वे 100-200 रुपये की शराब के चक्कर में अपने और अपने बच्चों व परिवार का भविष्य खराब न करें। अपील में शिक्षा और रोजगार पर ध्यान देने के लिए प्रेरित किया गया है ताकि युवा अपने और अपने परिवार के भविष्य को बेहतर बना सकें।
यह अपील ग्राम प्रधान शिवदेवी सिंह पत्नी जयप्रकाश सिंह की ओर से सामाजिक और चुनावी जिम्मेदारी के तहत जारी की गई है।