वाराणसी
बेनीपुर गांव में घनी आबादी के बीच देसी शराब ठेका होने से ग्रामीण नाराज

राजातालाब एसडीएम से मिला गांव का प्रतिनिधिमंडल, देसी शराब ठेके के स्थानांतरण की मांग
वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के बेनीपुर (विकास खंड आरजी लाइन अंतर्गत) गांव में घनी आबादी के बीच देसी शराब का ठेका संचालित होने से गांव की अधिकांश महिलाओं, पुरुषों व छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ठेका मुख्य बस्ती क्षेत्र में होने के कारण महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को आवागमन में परेशानी होती है।
इसके अलावा ठेके के पास असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगने से गांव का माहौल दूषित हो रहा है। इससे बस्ती के महिलाओं व छात्राओं को मानसिक व सामाजिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गांव के अधिकांश लोग इस ठेके के खिलाफ हैं। गांव में देसी शराब ठेका के स्थानांतरण की मांग करते हुए शनिवार को गांव का एक प्रतिनिधिमंडल तहसील राजातालाब पहुंच एसडीएम राजातालाब शिवानी सिंह से लिखित शिकायत की है।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि इस देसी शराब ठेके के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई तो ग्रामीणों को विरोध प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
मिलने वालों में मुख्य रूप से मुन्ना लाल कनौजिया, रामलाल कनौजिया अभिषेक गुप्ता (एडवोकेट) करण गुप्ता, शुभम गुप्ता समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे। इस मामले में गांव का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को जिलाधिकारी व पुलिस कमिश्नर से मील लिखित शिकायत करेंगे।