Connect with us

वाराणसी

बेटे की मौत के सदमे में मां ने दी जान, एक ही घर से उठी दो अर्थियां

Published

on

छह महीने पहले हुआ था पिता का निधन

वाराणसी के जंसा थाना क्षेत्र के परमपुर गांव के सामने रिंग रोड पर बीती रात एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में बुलेट से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे बीएचयू ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। बेटे की मौत की खबर सुनकर मां ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली।

युवक की दर्दनाक मौत से मचा कोहराम
लोहता थाना क्षेत्र के राम रायपुर गांव निवासी 27 वर्षीय विनय कुमार सिंह बीती रात बुलेट मोटरसाइकिल से परमपुर रिंग रोड की ओर जा रहा था। संदिग्ध परिस्थितियों में वह बाइक से गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने एनएचएआई की एंबुलेंस से विनय को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर भिजवाया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

बेटे की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकी मां
बेटे की मौत की खबर मिलते ही विनय की मां समलावती देवी (56) बदहवास हो गईं। सुबह करीब 5 बजे उन्होंने लोहता थाना क्षेत्र के बनकट गांव के सामने ट्रेन से कटकर जान दे दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Advertisement

छह महीने पहले हुआ था पिता का निधन
विनय के पिता अनिल सिंह का छह महीने पहले लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया था। विनय चार बहनों और दो भाइयों में सबसे छोटा था। चारों बहनों की शादी हो चुकी है और दोनों भाइयों की शादी नहीं हुई थी। परिवार में अब केवल उसका बड़ा भाई विक्की बचा है। विनय एक निजी डॉक्टर के यहां प्रैक्टिस करता था और परिवार का सहारा था।

गांव में पसरा मातम, एक साथ उठी मां-बेटे की अर्थियां
इस हृदय विदारक घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों ने बताया कि मां-बेटे की एक साथ अर्थी उठना अत्यंत दुखद है। गांव में गमगीन माहौल है और लोग परिवार को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa