Connect with us

अपराध

बेटा दे रहा परिवार को आत्महत्या करने की धमकी

Published

on

रिपोर्ट : विक्की मध्यानी

पिता व छोटे भाई को ठहराया दोषी,पिता ने लगाया पुलिस से गुहार

वाराणसी।शिवपुर थाना क्षेत्र के दादुंपुर पुर निवासी राजेंद्र गौड़ पुत्र निथु गोड़ ने पुलिस को तहरीर देकर गुहार लगाई है कि बड़ा बेटा सुनील गौड़ जो लगभग परिवार से 8 वर्षों से अलग होकर अपने तीन बच्चों के साथ जीवन व्यतीत कर रहा है।बीते दिन फेसबुक पर आत्महत्या करना और छोटे भाई संदीप को दोषी ठहरा कर पोस्ट किया है।बताया जा रहा है कि सुनील शराब का आदी है और अपने कुछ मित्रों से कर्ज लेकर परेशान है। कल उसका मित्र अभय पटेल उनके पिता के पास उनके घर पर आया था, और सुनील को पैसा देने की बात बताई सुनील ने अभय को भेजकर अपने हिस्से की जमीन को अपने नाम करने की बात कहलवाई।ताकि जमीन को बेच कर कर्ज से मुक्त हो सके तब पिता राजेंद्र ने अभय को कहा कि हम जमीन सुनील के नाम नहीं करेंगे। क्योंकि मेरे दो और बेटे और बेटियां हैं परिवार और उनकी शादियों की जिम्मेदारी भी पूरी करनी है। अभय के जाने के बाद लगभग 11:00 बजे बड़े बेटे राजेंद्र एसएमएस और फेसबुक के माध्यम से आत्महत्या करने की बात कहीं,तत्पश्चात परिजन उसको फोन कर रहे हैं फोन रिसीव नहीं हुआ। समस्याओं से अजीज होकर बेटे की तलाश में परिजनो ने शिवपुर पुलिस से मदद की गुहार लगाई।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa