वाराणसी
बुजुर्गों को मिलेगा नया सहारा, रामनगर में अत्याधुनिक वृद्धाश्रम तैयार

वाराणसी के बुजुर्गों के लिए खुशखबरी है। रामनगर में 100 बेड वाला अत्याधुनिक वृद्धाश्रम बनकर तैयार हो गया है। 23.14 करोड़ रुपये की लागत से 6840 वर्गमीटर में बने इस आश्रय गृह में बुजुर्गों के लिए मेडिकल सुविधा, फिजियोथेरेपी सेंटर, योग लॉन, पार्क, इंडोर गेम्स और नर्सिंग स्टेशन जैसी सभी सुविधाएं होंगी।
जिला समाज कल्याण अधिकारी के अनुसार, वृद्धाश्रम का उद्घाटन अगले महीने पीएम मोदी या फिर सीएम योगी के दौरे के दौरान किया जा सकता है। यहां 60 वर्ष से अधिक उम्र के पुरुष और महिलाओं के लिए अलग-अलग नर्सिंग स्टेशन और कमरे बनाए गए हैं। साथ ही छह लिफ्ट, टेरिस गार्डन, बहुउद्देशीय हाल और दिव्यांग अनुकूल शौचालय भी हैं।
रामनगर का यह वृद्धाश्रम जिले का दूसरा सरकारी आश्रय गृह होगा, जो दुर्गाकुंड वृद्धाश्रम के बाद शुरू होगा। इससे जिले के बुजुर्गों को एक सुरक्षित, सम्मानजनक और सुविधाजनक ठिकाना मिलेगा।