पूर्वांचल
बीपी ढाबा खुलने से क्षेत्रवासियों में उमड़ा उमंग
कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पुत्र पीयूष ने फीता काटकर किया उद्घाटन
चंदौली। सैयदराजा स्थित नेशनल हाईवे पर भारत पैट्रोलियम बीपी ढाबा का उद्घाटन शनिवार की शाम को कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पुत्र पीयूष द्वारा फीता काटकर किया गया। यह ढाबा कोरोना कल से ही बंद चल रहा था। जिसके चलते वहां पर ड्राइवर सहित अन्य लोगों को भोजन करने की असुविधा हो रही थी। हालांकि उक्त ढाबा 2007 से भारत पेट्रोलियम पंप खुला था तभी से स्थित था।

इसके प्रोपराइटर उमेश सिंह ने बताया कि, यहां नाश्ता, रहना और नहाने दोनों सहित शादी विवाह का भी कार्यक्रम कराया जाता है। हालांकि ढाबा खुलने से क्षेत्र में फैमिली लेकर लोग नाश्ता पानी और भोजन के लिए जो दूर दराज जाते थे अब उनका पूरा पहले की सुविधा प्राप्त होने से लोगों में हर्ष का विषय बना।
