Connect with us

राज्य-राजधानी

बीजेपी ने साजिश के तहत स्वाति मालीवाल को सीएम आवास भेजा : आतिशी मार्लेना

Published

on

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी मार्लेना ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आरोप लगाया कि बीजेपी ने साजिश के तहत स्वाति मालीवाल को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास भेजा था। आतिशी ने कहा, “जबसे अरविंद केजरीवाल को बेल मिली है, तबसे बीजेपी बौखलाई हुई है। इसी बौखलाहट के तहत एक साजिश रची गई, जिसमें स्वाति मालीवाल को सीएम आवास भेजा गया। इसका इरादा सीएम पर झूठे आरोप लगाना था और स्वाति इस साजिश का चेहरा थीं।”

प्रेस कॉन्फ्रेंस में आतिशी ने बताया कि, “स्वाति मालीवाल 13 मई को बिना अपॉइंटमेंट के सीएम आवास पहुंचीं। उनके अनुसार, “स्वाति का इरादा सीएम केजरीवाल को फंसाने का था, लेकिन सीएम उस समय आवास पर नहीं थे, इसलिए वह बच गए। इसके बाद स्वाति ने विभव कुमार पर आरोप लगाए, लेकिन आज सामने आए वीडियो ने उनके आरोपों को निराधार साबित कर दिया है।”

आतिशी ने 13 मई की घटना का ब्योरा देते हुए कहा, “स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को शिकायत दी कि उनकी बेरहमी से पिटाई की गई, उनका सिर टेबल पर लगा और फट गया, उनके कपड़े फाड़े गए। लेकिन वीडियो में इसके विपरीत सच्चाई नजर आ रही है। वीडियो में स्वाति मालीवाल विभव कुमार को ऊंची आवाज में धमका रही हैं। उनके कपड़े फटे नहीं हैं और न ही सिर में चोट लगी है।”

आतिशी ने आरोप लगाया कि, “स्वाति मालीवाल ने सीएम हाउस में लगे सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि उन्होंने विभव कुमार से ऊंची आवाज में बात की और गेट पर पुलिस को धमकाया। स्वाति मालीवाल ने सीएम के पीए विभव कुमार को ऊंची आवाज में धमकाया और घर के अंदर जाने की कोशिश की।”

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa