Connect with us

वाराणसी

बीजेपी जिला उपाध्यक्ष ने चौकी प्रभारी पर लगाया अभद्रता का आरोप

Published

on

वाराणसी। जिले के राजातालाब चौराहे पर शनिवार को वाहन चेकिंग के दौरान बीजेपी जिला उपाध्यक्ष अरविंद पटेल और चौकी प्रभारी के बीच जमकर विवाद हो गया। आरोप है कि चौकी इंचार्ज ने ना सिर्फ अपशब्द कहे बल्कि ‘आदमी बना देने’ की धमकी भी दी। इस घटना के बाद बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता ओवरब्रिज के नीचे एकत्र हो गए और चौकी प्रभारी के निलंबन की मांग करने लगे।

घटना के समय अरविंद पटेल कुछ कार्यकर्ताओं के साथ यात्रा कर रहे थे, तभी चौकी प्रभारी ने वाहन रोककर कागजात मांगे। कागजात दिखाने के बावजूद कथित रूप से चौकी प्रभारी ने तंज कसा, जिससे मामला बढ़ गया। अरविंद पटेल ने कहा कि वह आगे बढ़ना चाह रहे थे लेकिन उन्हें रोककर अपमानित किया गया।

मामला बढ़ने पर एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा और धर्मेंद्र राय मौके पर पहुंचे और पुलिस कमिश्नर से सीधे शिकायत की। एसीपी अजय श्रीवास्तव ने जांच और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद भीड़ शांत हुई।

स्थानीय लोग पहले से ही चौकी प्रभारी के व्यवहार से असंतुष्ट थे। दुकानदारों और ठेला-व्यवसायियों के साथ कथित मारपीट और बदसलूकी आम बात बताई जा रही है। लेकिन जब यही व्यवहार बीजेपी पदाधिकारी के साथ हुआ, तब जाकर मामला सुर्खियों में आया।

Advertisement

पुलिस कमिश्नर द्वारा जिले में दो घंटे की नियमित वाहन चेकिंग का आदेश दिया गया है, परंतु आम जनता को हो रही परेशानी और पुलिस की कार्यशैली अब सवालों के घेरे में है। लोगों का कहना है कि जब नेता ही पुलिस के व्यवहार से असंतुष्ट हैं, तो आमजन की सुनवाई की क्या उम्मीद की जा सकती है।

Update – राजातालाब चौराहे पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष से वाहन के कागज़ात मांगने पर हुए विवाद के बाद डीसीपी आकाश पटेल ने चौकी प्रभारी विपिन पांडे को लाइन हाजिर कर दिया है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa