अपराध
बीजेपी के मंडल अध्यक्ष के भतीजे की हत्या
सुल्तानपुर। जिले के पयागीपुर क्षेत्र स्थित स्पा सेंटर के बाहर मंगलवार शाम दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया की एक पक्ष ने बीजेपी के मंडल अध्यक्ष राम अभिलाष सिंह के भतीजे अभय प्रताप सिंह को गोली मार दी। गोली लगते ही अभय जमीन पर गिरकर तड़पने लगा। घटना के बाद हमलावर फरार हो गए।
गंभीर हालत में अभय को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाली देहात क्षेत्र के पकड़ी गांव निवासी प्रवेश सिंह के पुत्र अभय प्रताप सिंह (22 वर्षीय) मंगलवार शाम करीब छह बजे पयागीपुर चौराहे के निकट स्पा सेंटर के बाहर खड़े थे। तभी तीन युवक उनके पास पहुंचे। उनमें किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। बात बढ़ने पर दूसरे पक्ष के एक युवक ने असलहे से गोली चला दी, जो अभय के सीने के नीचे बाईं तरफ लगी। इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।
