वाराणसी
बीएचयू स्थित विश्वनाथ मंदिर के बाहर से चोरी हुई बाइक बरामद
वाराणसी।बीएचयू चौकी इंचार्ज धीरेन्द्र सिंह ने 24 घंटे के अंदर त्वरित कार्रवाई करते हुए बरामद कर वाहन स्वामी को सुपुर्द कर दिया
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज साक्षी दुबे पुत्री रामेश्वर दुबे निवासी गणेश विहार कॉलोनी शिवपुर वाराणसी सुबह करीब 11:00 बजे अपनी स्कूटी यूपी 65 EF 7409 काले रंग की लेकर न्यू काशी विश्वनाथ मंदिर बीएचयू दर्शन के लिए आई थी। अपनी स्कूटी मंदिर के सामने खड़ी करके दर्शन पूजन के लिए मंदिर के अंदर चली गई थी दर्शन पूजन करने के बाद साक्षी दुबे जब अपनी स्कूटी लेने के लिए आई तो उस जगह स्कूटी खड़ी नहीं थी जिसकी सूचना पीड़िता द्वारा चौकी बीएचयू को दिया गया उक्त सूचना के क्रम में चौकी बीएचयू की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सघन चेकिंग के दौरान साक्षी दुबे की स्कूटी यूपी 65 EF 7409 बीएचयू कैंपस से खोज कर बरामद कर साक्षी दुबे को सुपुर्द कर दिया गया।