Connect with us

वाराणसी

बीएचयू समेत प्रदेश के 11 संस्थानों में होगी नि:शुल्क कीमोथेरेपी

Published

on

वाराणसी। उत्तर प्रदेश सरकार ने नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) के तहत मेडिकल यूनिवर्सिटी, रिसर्च इंस्टीट्यूट और मेडिकल कॉलेजों में डे केयर कैंसर सेंटर खोलने का निर्णय लिया है। इस योजना के अंतर्गत आईएमएस बीएचयू को नोडल सेंटर बनाया गया है और कुल 11 चिकित्सा संस्थानों में नि:शुल्क कीमोथेरेपी की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

डे केयर कैंसर सेंटर में स्क्रीनिंग के साथ 24 घंटे कीमोथेरेपी की सुविधा मिलेगी तथा ओरल, ब्रेस्ट और सर्वाइकल कैंसर की निशुल्क जांच और इलाज किए जाएंगे। सरकार की इस व्यवस्था में एक लाख से पांच लाख रुपए तक मूल्य की दवाइयां (कीमो) भी निशुल्क उपलब्ध कराई जाएँगी, जिससे कैंसर पीड़ितों को आर्थिक रूप से बहुत राहत मिलेगी।

आईएमएस बीएचयू में 20 बेड का डे केयर सेंटर खोलने का प्रस्ताव तैयार है; वर्तमान सर्जिकल ऑनकोलॉजी विभाग की ओपीडी के सामने खाली स्थान पर यह सेंटर बनाया जाएगा। इसके बन जाने पर 24 घंटे चलने वाली कीमोथेरेपी सेवा से प्रतिदिन लगभग 60 मरीजों को लाभ मिलेगा क्योंकि एक मरीज को कीमोथेरेपी देने में लगभग 8 घंटे लगते हैं; इस तरह 20 बेड पर 24 घंटे में 60 मरीजों की कीमोथेरेपी संभव हो पाएगी।

आईएमएस बीएचयू के निदेशक प्रो. एस.एन. संखवार ने बताया कि तत्कालीन प्रमुख सचिव स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा ने डे केयर सेंटर खोलने और नोडल अधिकारी नियुक्त करने का अनुरोध किया था, तथा सर्जिकल ऑनकोलॉजी विभाग के प्रो. मनोज पांडेय को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

वहीं, सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि, प्रारंभिक चरण में अस्पताल खुलने तक सेंटर का संचालन तात्कालिक व्यवस्था के माध्यम से किया जाएगा। कैंसर पीड़ितों के उपचार में प्रयुक्त सभी दवाइयां उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से नि:शुल्क मुहैया करवाई जाएँगी। सेंटर के सञ्चालन और योजना के कार्यान्वयन के लिए निदेशक, नोडल अधिकारी और अन्य संबंधित व्यक्तियों के साथ समय-समय पर वार्ता की जाती रहेगी।

Advertisement

इस योजना से लखनऊ में सर्वाधिक चार सेंटर बनाए जा रहे हैं; पूर्वांचल में वाराणसी (बीएचयू) के साथ गोरखपुर में भी सेंटर स्थापित होगा। अन्य चयनित शहरों में आगरा, प्रयागराज, मेरठ और अलीगढ़ शामिल हैं। नीचे जिन मेडिकल संस्थाओं में डे केयर कैंसर सेंटर खुलेंगे, वे हैं: आईएमएस बीएचयू, केजीएमयू लखनऊ, एसजीपीजीआई लखनऊ, केएसएससीआई लखनऊ, आरएमएलएमआईएस लखनऊ, एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज (केके कैंसर इंस्टीट्यूट) कानपुर, बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर, एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज मेरठ, मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज प्रयागराज और जेएनएमसी एएमयू अलीगढ़।

डे केयर कैंसर सेंटर खोलने और निशुल्क कीमोथेरेपी की इस पहल से इलाके के कैंसर रोगियों को बेहतर जांच और इलाज के साथ-साथ वित्तीय बोझ में भी महत्वपूर्ण राहत मिलने की उम्मीद व्यक्त की जा रही है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page