वाराणसी
बीएचयू में लगातार हो रहा अव्यवस्था व भ्रष्टाचार चिंतनीय विषय है – पूर्व मंत्री अजय राय
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी: बीएचयू में फैले अव्यवस्था के खिलाफ एक बयान जारी प्रदेश प्रांतीय अध्यक्ष, पूर्व मंत्री अजय राय ने कहा की बीएचयू में लगातार अव्यवस्था समाने आ रही है हाल यह है की बीएचयू में बिना लाइसेंस बनाई व बेची जा रही है आयुर्वेदिक दवाईयां लोगो के स्वास्थ के साथ इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त योग्य नही है।बीएचयू आयुर्वेद फार्मेसी का लाइसेंस 31 दिसम्बर 2016 को खत्म हो चुका है इस प्रकार की अनियमितता प्रधानमंत्री जी के संसदीय क्षेत्र में लगातार देखने को मिल रहा है काशी में भाजपा द्वारा ठगने का क्रम जारी है।बीएचयू के नाम पर बड़ी बड़ी बात सरकार द्वारा की जाती है पर धरातल की स्तिथी दयनीय है बिना लाइसेंस की दवाई लोगो के जानमाल से खिलवाड़ है।बीएचयू में स्ट्रेचर की कमी तो कभी बेड की कमी हर रोज मरीज व उनके परिजन अव्यवस्था के भेंट चढ़ते है।
बीएचयू में शोध छात्राएं खराब खाने की थाली लेकर पिछले 2 दिन से कुलपति आवास के बाहर धरना दे रही हैं। 5°C की सर्द रात में भी लगभग 200 शोध छात्राएं (PhD स्कॉलर्स) धरने पर बैठी रहीं। उनका कहना है कि हॉस्टल के मेस में बेहद खराब गुणवक्ता का खाना दिया जा रहा है। उनकी मांग है कि कुलपति खुद आकर उनकी बात सुने। दूसरी तरफ छात्रों का एक बड़ा समूह सेंट्रल लाइब्रेरी में कई तरह की समस्यायों, अव्यवस्थाओं व वाई-फाई न चलने को लेकर धरना दे रहा है। इन छात्र-छात्राओं की समस्यायों हल करने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन न तो कोई पहलकदमी कर रहा है और न ही कोई संवाद कर रहा है।भाजपा सरकार,मंत्री से लेकर कुलपति व विवि प्रशासन के अधिकारी सभी संवादहीनता और संवेदनहीनता की पराकाष्ठा लांघ चुके हैं।
