शिक्षा
बीएचयू में रैगिंग पर लगेगी लगाम

क्रिएटिव आर्ट्स और सोशल मीडिया से शुरू हुआ सात दिन का विशेष अभियान
वाराणसी। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में रैगिंग की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए एक अनूठी पहल शुरू हुई है। क्रिएटिव आर्ट्स, सोशल मीडिया और आपसी संवाद की ताकत से कैंपस को रैगिंग मुक्त बनाने की दिशा में सात दिन का विशेष अभियान लॉन्च किया गया है। इस अभियान का शेड्यूल सोशल मीडिया पर जारी कर दिया गया है, जिससे छात्रों में जागरूकता का माहौल बन रहा है।
अभियान के तहत कला संकाय में 11 से 18 अगस्त और विज्ञान संकाय में 12 से 18 अगस्त तक एंटी रैगिंग सप्ताह मनाया जाएगा। इस दौरान स्लोगन राइटिंग, निबंध लेखन, पोस्टर मेकिंग, लोगो डिजाइनिंग, फोटोग्राफी, इंस्टाग्राम रील मेकिंग, क्विज, यूट्यूब वीडियो मेकिंग, डिजिटल पोस्टर मेकिंग और वाद-विवाद प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। इसमें भाग लेने के लिए कला संकाय की ओर से QR कोड जारी किया गया है, जिसे स्कैन कर ऑनलाइन पंजीकरण किया जा सकता है।
यूजीसी की गाइडलाइन के तहत इस अभियान का उद्देश्य छात्रों को न केवल रैगिंग के दुष्परिणामों से अवगत कराना है, बल्कि उन्हें रचनात्मक गतिविधियों से जोड़कर सकारात्मक माहौल बनाना भी है।
BHU प्रशासन ने पिछले साल एंटी रैगिंग सेल का पुनर्गठन किया था। जून 2025 में एमबीबीएस के 25 छात्रों पर 25-25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया था। 2012 से 2023 के बीच आए 72 मामलों में BHU देश में शीर्ष पर रहा था। हालाँकि, इस पहल से उम्मीद जताई जा रही है कि रैगिंग की घटनाओं में कमी आएगी और कैंपस का माहौल अधिक सुरक्षित बनेगा।