Uncategorized
बीएचयू : दिव्यांग छात्र पर लाठीचार्ज मामले का मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान
वाराणसी। बीएचयू में दिव्यांग छात्रों पर लाठीचार्ज के मामले का राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है। आयोग ने इस मामले में शिकायत दर्ज की है। 17 फरवरी को कुलपति आवास में तोड़फोड़ की घटना सामने आई थी, जिसके बाद पुलिस और प्रॉक्टोरियल सुरक्षाकर्मियों पर छात्रों पर लाठीचार्ज करने का आरोप लगाया गया था। इस घटना में कुछ दिव्यांग छात्र भी घायल हुए थे। छात्रों पर पिटाई के बाद सुरक्षाकर्मी हॉस्टलों में भी घुस गए। आरोप लगाया गया कि सुरक्षाकर्मियों ने यह ध्यान नहीं दिया कि कौन दिव्यांग छात्र है और किसने तोड़फोड़ की है।
इस मामले की शिकायत इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता डॉ. गजेंद्र यादव ने मानवाधिकार आयोग से की थी। घटना तब शुरू हुई जब बीएचयू के डालमिया हॉस्टल के पास एक साइकिल सवार की कार दुर्घटना में मौत हो गई। गुस्साए छात्रों ने कार चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और सिंह द्वार पर धरना शुरू किया। इसके बाद कुछ शरारती तत्वों और छात्रों ने कुलपति आवास पर पथराव कर दिया।