वाराणसी
बीएचयू छात्र ने की आत्महत्या, पुलिस ने दरवाजा तोड़कर निकाला शव

पिता का फोन रिसीव नहीं करने पर खुला मामला
वाराणसी। जिले के चितईपुर थाना क्षेत्र के नसीरपुर इलाके में गुरुवार को काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली। छात्र का शव कमरे में पंखे के सहारे फंदे से लटकता हुआ मिला।
जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान विधान विश्वकर्मा (22 वर्ष), निवासी सिलीगुड़ी, पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है। वह बीएचयू से पोस्ट ग्रेजुएशन (पीजी) की पढ़ाई कर रहा था और नसीरपुर स्थित एक मकान में किराए पर रह रहा था।
पिता का फोन रिसीव नहीं करने पर खुला मामला
गुरुवार को विधान के पिता ने उसे फोन किया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई। दोपहर करीब 2.30 बजे दोबारा कॉल करने पर भी कोई जवाब न मिलने पर उन्होंने बेटे के दोस्त को फोन किया। पिता ने दोस्त से कहा कि वह विधान को कॉल रिसीव करने के लिए कहे। इसके बाद दोस्त उसके कमरे पर पहुंचा।
दरवाजा खटखटाने पर कोई जवाब नहीं मिलने पर मकान मालिक को बुलाया गया। मकान मालिक ने बताया कि सुबह से ही छात्र बाहर नहीं निकला था। करीब 10 मिनट तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी प्रतिक्रिया न मिलने पर शाम 4 बजे पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस ने तोड़ा दरवाजा
चितईपुर थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मियों ने लोहे की रॉड से कमरे का दरवाजा तोड़ा। अंदर देखा गया कि विधान का शव पंखे से रस्सी के सहारे लटक रहा है। शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
घटनास्थल पर पहुंचे एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अंतिम निष्कर्ष निकाला जाएगा।
पुलिस ने छात्र का मोबाइल, लैपटॉप और कमरे में मौजूद अन्य सामान को कब्जे में ले लिया है। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। फॉरेंसिक टीम ने कमरे से साक्ष्य एकत्र किए और अंगुलियों के निशान लिए। घटना की जानकारी मिलते ही मकान के बाहर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। छात्र की आत्महत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।