Connect with us

राज्य-राजधानी

बीएचयू के छात्र रहें वरिष्ठ आईएएस अधिकारी गोविंद मोहन बने केंद्रीय गृह सचिव

Published

on

लखनऊ। आईएएस के सीनियर अधिकारी गोविंद मोहन को बुधवार (21 जुलाई) को अजय कुमार भल्ला की जगह अगला केंद्रीय गृह सचिव नियुक्त किया गया। यूपी के रहने वाले आईएएस अधिकारी गोविंद मोहन गुरुवार को केंद्रीय गृह सचिव का कार्यभार संभालेंगे। वह केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला की जगह लेंगे, जिनका पांच साल का कार्यकाल पूरा हो रहा है।

यूपी के रहने वाले गोविंद मोहन ने अक्टूबर 2021 में संस्कृति मंत्रालय में सचिव नियुक्त होने से पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव और अतिरिक्त सचिव के रूप में कार्य किया था। उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से बी.टेक और आईआईएम, अहमदाबाद से पीजी डिप्लोमा किया है। इसके साथ ही उन्होंने सिक्किम सरकार में भी विभिन्न पदों पर काम किया है।

बता दें कि गोविंद मोहन को वर्तमान में सरकार में सेवारत प्रतिभाशाली अधिकारियों में से एक माना जाता है और वह अपनी कर्मठता के लिए जाने जाते हैं। इसके साथ ही वरिष्ठ नौकरशाह मोहन कोविड-19 महामारी के दौरान भी सरकार के प्रमुख अधिकारी रहे. उन्हें विभिन्न प्रोटोकॉल के लिए लिए गए निर्णयों के कार्यान्वयन की निगरानी और राज्यों के साथ सुचारू समन्वय सुनिश्चित करने का काम सौंपा गया था।

केंद्रीय गृह सचिव का पदभार संभालने के बाद आईएएस अधिकारी गोविंद मोहन के लिए सबसे बड़ी चुनौती केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में शांतिपूर्ण तरीके से विधानसभा चुनाव कराना होगा।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page