वाराणसी
बीएचयू अस्पताल की इमरजेंसी में दलालों का बोलबाला

वाराणसी। बीएचयू अस्पताल में मरीजों की जान से खिलवाड़ करने वाला खेल खुलेआम चल रहा है। इमरजेंसी वार्ड से लेकर अन्य विभागों तक बाहरी निजी लैब के दलाल मरीजों का ब्लड सैंपल बेधड़क ले रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि यह सब डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की मौजूदगी में हो रहा है। मरीजों से मौके पर ही नकद वसूली की जाती है और रिपोर्ट बाद में थमा दी जाती है।
मिली जानकारी के मुताबिक, प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम को जैसे ही जानकारी मिली कि एक युवक इमरजेंसी वार्ड में मरीज से सैंपल ले रहा है तो टीम तुरंत पहुंची, लेकिन तब तक दलाल मौके से फरार हो गया। अस्पताल परिसर में लगी एलईडी स्क्रीन पर इन दलालों की तस्वीरें दिखाई जाती हैं, बावजूद इसके उनका खेल जारी है।
बीएचयू अस्पताल पूर्वांचल, बिहार और झारखंड के हजारों मरीजों के इलाज का केंद्र है। यहां रोजाना ओपीडी में छह हजार से अधिक और इमरजेंसी में दो सौ से ज्यादा मरीज आते हैं। अस्पताल में 24 घंटे जांच के लिए सीसीआई लैब मौजूद होने के बावजूद दलाल ‘जल्दी रिपोर्ट’ का लालच देकर मरीजों को फंसा रहे हैं।
डिप्टी चीफ प्रॉक्टर डॉ. संतोष सिंह ने मौके पर पहुंचकर डॉक्टरों और स्टाफ को सतर्क रहने की हिदायत दी। उन्होंने इसे दुखद और अस्पताल की व्यवस्था पर सवाल उठाने वाली घटना बताया। अब अस्पताल प्रशासन ने वार्डों में आने-जाने वालों पर सख्त निगरानी और बाहरी लैब कर्मियों की एंट्री रोकने की तैयारी की है।