सियासत
बिहार फ्लोर टेस्ट में किसने मारी बाजी ?
बिहार में मचे सियासी घमासान के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में बहुमत हासिल कर लिया है। विपक्ष ने वोटिंग के दौरान सदन से वॉकआउट कर लिया था। 129 विधायकों के समर्थन के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने फ्लोर टेस्ट जीता है। इस दौरान आरजेडी के तीन विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की। साथ ही विपक्ष ने सदन की कार्यवाही से वॉकआउट भी किया।
बहुमत साबित करने के बाद विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम अपनी पुरानी जगह आ गए हैं, लेकिन किसी को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे। तो वहीं बिहार विधानसभा में राजद नेता तेजस्वी ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा, “क्या प्रधानमंत्री मोदी इस बात की गारंटी दे सकते हैं कि नीतीश कुमार फिर से पाला नहीं बदलेंगे ? कोई आए न आए, जब समय आएगा तो तेजस्वी आएगा।
