गाजीपुर
बिना बारात और दहेज के मोनु बिन जलालुद्दीन का निकाह संपन्न

बारा (गाजीपुर)। ग्राम कारोबीर के मोनु खान की शादी सेवराई तहसील के उसिया गांव की खातून से हुई। यह शादी इस्लाह-ए-मुआशरा कमसार-ओ-बार के नियम-कानून और इस्लामिक शरीयत के अनुसार संपन्न हुई।

इस खुशी के मौके पर गांव और जवार के सभी सम्मानित लोगों की मौजूदगी में शादी की सुन्नत अदा की गई। इस मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक दिलदारनगर पशुपति नाथ राय, जिला पंचायत सदस्य भदौर चतुर्थ अफजाल आलम, पूर्व जिला पंचायत सदस्य जमाले जन्नत खान, हेम खान (प्रधान प्रत्याशी, बारा), जिला पंचायत प्रत्याशी मिन्हाज हाफिजी, सैफ खान (नेता), पूर्व बीडीसी शाहनवाज खान, रोईनी प्रधान प्रत्याशी शाहनवाज खान (समाजसेवी), हैदर खान, सरफराज खान, असलम खान, जियाउद्दीन खान, शब्बू खान, जैनुद्दीन खान, शाहिद खान, प्रधान प्रत्याशी बारा से इंकलाब मोनु सहित तमाम बुजुर्ग, नौजवान और नौनिहाल गांव एवं क्षेत्र से आए सम्मानित लोगों ने इस शादी मुबारक की ढेर सारी शुभकामनाएं दीं।