Connect with us

अपराध

बिना पंजीयन और बिना डाक्टर के चल रहा था चिकित्सालय, अस्पताल बंद कराने के साथ ही सीएमओ ने दिया मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश

Published

on

चिकित्सालय के बोर्ड पर छह माह पूर्व मृत डाक्टर का नाम था दर्ज

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह

वाराणसी:लंका थानान्तर्गत छित्तूपुर क्षेत्र स्थित एस०एम०एस० हेल्थ केयर हास्पिटल बगैर पंजीयन और बिना किसी चिकित्सक के संचालित हो रहा था। अस्पताल के बोर्ड पर जिस चिकित्सक का नाम दर्ज था उसकी मृत्यु छह माह पूर्व हो चुकी है। बावजूद इसके अस्पताल में मरीजों की भर्ती कर उनका उपचार भी किया जा रहा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने उक्त चिकित्सालय को बंद कराने के साथ ही उसके संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिये है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संदीप चौधरी ने बताया कि दासमती देवी पत्नी श्री नत्थू लाल हरिजन, निवासिनी ग्राम छित्तूपुर ब्लाक काशी विद्यापीठ, ने गत दिनों एस०एम०एस० हेल्थ केयर हास्पिटल, छित्तूपुर, लंका, वाराणसी के विरुद्ध शिकायत की थी। इस शिकायत पर उक्त अस्पताल का औचक निरीक्षण कराया गया। निरीक्षण में पाया गया कि चिकित्सालय बिना पंजीयन एवं बिना चिकित्सक के संचालित किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान अस्पताल के श्री सुरेन्द्र वहां उपस्थित थे। पूछताछ में पता चला कि अस्पताल के बोर्ड पर डा० एस०पी० सिंह का नाम दर्ज है उनकी मृत्यु छह माह पूर्व हो चुकी है। इससे साफ हुआ कि मृत चिकित्सक के नाम का दुरूपयोग अस्पताल द्वारा किया जा रहा था।
निरीक्षण के दौरान अस्पताल में दो मरीज भर्ती मिले, जिन्हें अन्यत्र उपचार कराने को कहा गया। सीएमओ ने बताया कि बिना पंजीयन एवं बिना चिकित्सक के चिकित्सकीय कार्य किये जाने के दृष्टिगत एस०एम०एस० हेल्थ केयर हास्पिटल, छित्तूपुर, लंका, वाराणसी का संचालन तत्काल प्रभाव से बन्द कराने का निर्देश दिया गया है। साथ ही बिना पंजीकरण कराये चिकित्सा प्रतिष्ठान संचालित किये जाने / चिकित्सकीय कार्य किये जाने के सम्बन्ध में सुसंगत धाराओं में विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए लंका थाने में तहरीर दी गयी है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page