वाराणसी
बिना पंजीकरण के संचालित हो रहा अस्पताल, जांच टीम ने सौंपी सीएमओ को आख्या

वाराणसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र के बड़ागांव-बसनी मार्ग पर खुटहना गांव के पास चल रहे निजी हॉस्पिटल के फर्जी तरीके से संचालित करने की शिकायत की जांच करने बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची। जांच में टीम को कई तरह की अनियमितता मिली, जिस पर रिपोर्ट सीएमओ को सौंपी जाएगी। अब इस मामले में कार्रवाई पर सभी की नजरें टिकी हैं। स्वास्थ्य विभाग के औचक निरीक्षण से आसपास के क्षेत्रों में स्थित हॉस्पिटल और स्टाफ में हड़कंप मचा रहा।
मिली जानकारी के मुताबिक, बसनी मार्ग पर हॉस्पिटल चलने की शिकायत किसी ने मुख्यमंत्री के शिकायत पोर्टल पर करते हुए जांच की मांग की थी। मामले में सीएमओ ने जांच टीम गठित करते हुए जांच करवाई तो कई तरह की कमियां मिलीं।
एडिशनल सीएमओ डॉ. एके मौर्य, पीएचसी बड़ागांव के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. शेर मुहम्मद, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी दिवाकर मौर्य जांच करने पहुंचे। जांच के दौरान पता चला कि यहां पर जो मुख्य डॉक्टर है वो बिना रजिस्ट्रेशन के ही हॉस्पिटल चला रहा है। विशेषज्ञ डॉक्टर न होने के बाद भी ऑपरेशन थियेटर और चाइल्ड यूनिट स्थापित किया गया है। जांच टीम ने अपनी जांच आख्या सीएमओ को भेज दी है।