गाजीपुर
बिना दस्तावेज गेहूं ले जा रहे चार ट्रैक्टर सीज

जमानियां (गाजीपुर)। तहसील क्षेत्र के ढेवढी गांव स्थित कर्मनाशा नदी पर बने बिहार से जोड़ने वाले पुल के समीप शनिवार सुबह राजस्व विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार ट्रैक्टरों को जब्त किया, जिन पर गेहूं लदा हुआ था और जिन्हें अवैध रूप से बिहार ले जाया जा रहा था।
सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई उपजिलाधिकारी ज्योति चौरसिया के निर्देश पर तहसीलदार राम नारायण वर्मा के नेतृत्व में गठित राजस्व टीम द्वारा की गई। टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर यह घेराबंदी की।
ग्रामीणों की सूचना पर सक्रिय हुई टीम ने पुलिया के पास सतर्कता बरतते हुए चार ट्रैक्टरों को रोका और जांच के दौरान पाया कि सभी ट्रैक्टरों पर गेहूं लदा है, जिसे बिना वैध दस्तावेजों के बिहार ले जाया जा रहा था।
राजस्व अधिकारियों ने जब परिवहन से जुड़े दस्तावेज मांगे तो ट्रैक्टर चालकों द्वारा कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किए जा सके। इस पर विभाग ने तत्काल सभी ट्रैक्टरों को सीज कर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
तहसीलदार राम नारायण वर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई में नायब तहसीलदार जितेन्द्र कुमार, अरुण कुमार सिंह, दीनदयाल शर्मा समेत अन्य राजस्व कर्मी मौजूद रहे।