चन्दौली
बिना ढके वाहनों से ढोया जा रहा कूड़ा, आमजन परेशान
चंदौली। पीडीडीयू नगर में सफाई के लिए नगर पालिका परिषद द्वारा लाखों रुपये खर्च किए जा रहे हैं। बावजूद इसके कचरा लोगों को मुंह पर ही पड़ रहा है। कचरा वाहन कचरे को बिना ढके ले जाते हैं। खुले में जा रहा कचरा उड़ता हुआ पीछे चलने वाले वाहन चालक और राहगीरों के मुंह पर आता है। वाहन कचरा उठाने के साथ रास्ते में फैलाते हुए भी जा रहे हैं, जबकि बार-बार कचरे को ढंककर ले जाने के निर्देश दिए जाते हैं, लेकिन वाहन चालक इस तरफ ध्यान नहीं देते हैं।
नगर के 25 वार्डो में रोजाना बड़ी मात्रा में कूड़ा जमा होता है। प्रशासन की ओर से सभी वार्डो से डोर टू डोर कूड़ा उठाया जाता है। सफाई कर्मचारी छोटे वाहन या ट्राली लेकर गली-गली जाते हैं। इसके बाद एक जगह कूड़े को एकत्र किया जाता है। यहां से बड़े वाहनों पर कूड़ा लादकर अन्यत्र ले जाया जाता है। वाहनों में बिना तिरपाल से ढके ही कूड़ा ले जाया जा रहा है। नतीजा ब्रेक लगने या गड्ढे में वाहन फंसने पर पीछे चल रहे लोगों पर गंदगी गिर जाती है। नगर में कूड़े के निस्तारण की व्यवस्था दुरुस्त नहीं हो पा रही।
ऐसा नहीं है कि अधिकारी इससे अनजान हैं, बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। नगरवासियों का कहना है कि नगर पालिका के अधिकारियों को इस दुर्व्यवस्था पर ध्यान देने की आवश्यकता है। इस सम्बंध में सफाई इंस्पेक्टर डीडीयू नगर पालिका परिषद ने बताया कि नियम के अनुसार कुड़े को त्रिपाल से ढक कर ले जाना चाहिए अगर मेरे कर्मकारी इस तरह का लापरवाही करते हैं तो ठीक नही हैं। इस मामले को तत्काल गम्भीरता से लेते हुए कर्मचारियों को आदेशित करता हूं कि वे कूड़े को सही तरिके से ढक कर ले जाये ताकि किसी नागरिको को किसी प्रकार की परेशानी न हो सके।