चन्दौली
बिजली संकट से परेशान ग्रामीण, ट्रांसफार्मर बदलने में लापरवाही

चंदौली। सकलडीहा क्षेत्र के भूपौली फीडर से संबद्ध पटपरा गांव में डीह बाबा के पास लगा 100 केवीए का ट्रांसफार्मर 3 दिन से जल जाने के कारण उमस भरी गर्मी में ग्रामीणों को तरह-तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है।
क्षेत्र के पटपरा गांव में डीह बाबा के पास लगा 100 केवीए का ट्रांसफार्मर अचानक तीन दिन पहले धू-धू कर जल गया। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से की, बावजूद इसके अभी तक ट्रांसफार्मर बदलने की जहमत तक विभागीय अधिकारी नहीं उठा रहे हैं। जिससे ग्रामीणों के उमस भरी गर्मी में वाटर पंप बंद पड़े हुए हैं, टीवी ट्रांजिस्टर शोपीस बने हुए हैं। कूलर-पंखा नहीं चलने से उमस भरी गर्मी में ग्रामीण बेहाल हैं। शाम ढलते ही गांव में अंधेरा पसारने से विषैले जीव-जंतुओं का भी ग्रामीणों को भय सता रहा है।
इसको लेकर गांव के प्रधान प्रतिनिधि बलवंत चौहान, वीर प्रताप सिंह, राजू चौहान, राजेश चौहान, सोमेश्वर चौहान, छोटेलाल, रामबाबू, बबलू चौहान, अमरनाथ चौहान सहित तमाम लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए चेताया कि जल्द ट्रांसफार्मर बदलकर बिजली आपूर्ति बहाल नहीं की गई तो हम ग्रामीण सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे। इस संबंध में पूछे जाने पर जेई इंद्रजीत सिंह ने बताया कि पीआर बन गया है, जल्द ही ट्रांसफार्मर बदलकर विद्युत बहाल करने का काम किया जाएगा।