गाजीपुर
बिजली बिल पर 60% छूट, उपभोक्ताओं ने एकमुश्त समाधान योजना का उठाया लाभ
गाजीपुर (जयदेश)। जनपद के भांवरकोल क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुखडेहरा में बुधवार को बिजली विभाग द्वारा एकमुश्त समाधान योजना के तहत शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर स्थानीय निवासी वृजविहारी राय के घर के पास सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया गया। शिविर में कुल 34 कनेक्शन धारकों ने अपनी बिजली बिल राशि जमा की, जिसमें 21 ओटीएस (एकमुश्त समाधान योजना) और 13 सामान्य ग्राहक शामिल थे।
इस अवसर पर जेई चंदन ने उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि वे इस योजना का लाभ उठाकर अपना बिल समय पर जमा करें, क्योंकि सरकार द्वारा एकमुश्त बिल जमा करने पर सरचार्ज पर 60 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। उन्होंने बताया कि सरकार का उद्देश्य अधिक से अधिक घरों में बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करना है, जिसके लिए उपभोक्ताओं को अपना बिल समय से जमा करना आवश्यक है।
जेई चंदन ने यह भी कहा कि अनावश्यक बिजली खर्च से बचना आम जनता के हित में है। शिविर की जानकारी सार्वजनिक रूप से अधिक प्रचारित न होने के कारण अपेक्षित संख्या में उपभोक्ता इस योजना का लाभ नहीं उठा पाए।
इस शिविर का आयोजन फीटर मैन मतिराम चौहान, कैशियर सत्येन्द्र कुशवाहा, रूद्र नारायण, गोविंद, जितेन्द्र, विनय सत्येन्द्र, हरिवंश, बेनीमाधव वर्मा ने किया। इस अवसर पर डीडीसी प्रतिनिधि भगवती राय भी उपस्थित रहे और उन्होंने लोगों को उचित सलाह दी।
बिल जमा करने वालों में हरे राम शर्मा ने सबसे अधिक 27,131 जमा किए, इसके अलावा अंबरीष राय, राधाराजभर, अजय यादव, सुरेन्द्र कुशवाहा, दुर्गावती देवी, वेद कृपाचार्य शुक्ला, जनार्दन ठाकुर, राजेन्द्र यादव, रामप्रताप राय, धूपन यादव, मीरा देवी, चंद्रमा, सोमारी देवी, रामबचन शुक्ला समेत अन्य उपभोक्ताओं ने भी अपने बिल जमा किए।