गाजीपुर
बिजली पोल से टकरायी गौवंश से लदी एसयूवी, तस्कर फरार

गाजीपुर। जिले के जमानिया क्षेत्र इन दिनों पशु तस्करों के लिए सेफ जोन बनता जा रहा है। गुरुवार सुबह लगभग 5 बजे लमुई-चक्का बांध मार्ग पर पशुओं से लदी एक स्कॉर्पियो वाहन HR 42 A 0121 ने 33 हजार वोल्ट के बिजली पोल में जोरदार टक्कर मार दी। यह हादसा लमुई गांव में रामजीत यादव के मकान के सामने हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कॉर्पियो में चार गौवंश लदे थे जिन्हें चंदौली से बिहार ले जाया जा रहा था। चंदौली पुलिस द्वारा पीछा किए जाने पर तस्कर तेज रफ्तार में भागते हुए नियंत्रण खो बैठे और वाहन सीधे बिजली के पोल से टकरा गया।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो का अगला दाहिना हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन गनीमत रही कि बिजली का तार टूटकर नीचे नहीं गिरा, जिससे बड़ा हादसा टल गया। दुर्घटना के बाद चालक और तस्कर मौके से फरार हो गए जबकि चारों गौवंश से भरी स्कॉर्पियो मौके पर ही छोड़ दी गई।
धमाके की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्र हो गए। उन्होंने बताया कि जमानिया क्षेत्र में पहले भी कई बार इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं, खासकर लमुई-चक्का बांध मार्ग, काशीराम आवास और बरेसर नहर पुलिया जैसे इलाकों में। ग्रामीणों ने पशु तस्करी में प्रशासनिक मिलीभगत की आशंका भी जताई।
सूचना मिलने पर स्टेशन चौकी प्रभारी अशोक सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। स्कॉर्पियो से बरामद चारों गौवंश को कान्हा गौशाला भेज दिया गया और क्षतिग्रस्त वाहन को कोतवाली ले जाया गया। मौके पर कांस्टेबल अरविंद पटेल, नागेंद्र कुशवाहा, अनुराग कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। पुलिस अब फरार पशु तस्करों की तलाश में जुट गई है।