बलिया
बिजली दुर्व्यवस्था पर छात्र संघ का हल्ला बोल, डीएम कार्यालय तक किया प्रदर्शन
बलिया (जयदेश)। जिले भर में खराब बिजली आपूर्ति से नाराज छात्र संघ ने शुक्रवार को सड़क से लेकर जिलाधिकारी कार्यालय तक जमकर प्रदर्शन किया। “बिजली विभाग चोर है”, “मंत्री होश में आओ” जैसे नारों से शहर की गलियाँ गूंज उठीं। छात्र नेताओं ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मनमानी कर रहे हैं, जिसका खामियाज़ा आम जनता को उठाना पड़ रहा है।
प्रदर्शन के दौरान दुबहड़ फीडर की खराब हालत को लेकर विशेष आक्रोश देखा गया। छात्र संघ ने बताया कि इस फीडर की जर्जर व्यवस्था के चलते आए दिन बिजली कटौती हो रही है, जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई और आम जनजीवन पर बुरा असर पड़ रहा है। बेल्थरा रोड क्षेत्र की स्थिति और भी खराब है, जहाँ बारिश के बाद बिजली पूरी तरह ठप हो गई और अगले दिन तक बहाल नहीं हो सकी।
प्रदर्शन के अंत में छात्र प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा और बिजली व्यवस्था में शीघ्र सुधार की मांग की। साथ ही चेतावनी दी गई कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो वे आंदोलन को और व्यापक रूप देंगे।
अब देखना है कि इस विरोध प्रदर्शन के बाद प्रशासन और बिजली विभाग किस तरह की कार्रवाई करता है और जनता को इस संकट से कितनी राहत मिलती है।
