मऊ
बिजली चोरी के मामले में पांच गिरफ्तार, बकायेदारों पर कार्रवाई जारी
मऊ। घोसी के पकड़ी बुजुर्ग क्षेत्र में गुरुवार को बिजली विभाग ने बकायेदारों के खिलाफ एक सख्त अभियान चलाया, जिसमें 42 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काट दिए गए। इस कार्रवाई में विभाग ने बकाया बिल न भरने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखी। अभियान के दौरान 15 उपभोक्ताओं ने एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के तहत रजिस्ट्रेशन कराया और बकाया राशि जमा करने का वादा किया।
कुछ उपभोक्ताओं द्वारा बिना बिल भुगतान किए कनेक्शन जोड़ने के मामले सामने आए, जिस पर विभाग ने सख्त कार्रवाई करते हुए 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। इन पर बिजली चोरी और विभागीय नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया गया।
अधिशासी अभियंता प्रकाश और उपखंड अधिकारी मंगला प्रसाद श्रीवास्तव की अगुवाई में यह अभियान चला, जिसमें घोसी कोतवाली पुलिस बल की मदद से कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया।
अधिशासी अभियंता ने उपभोक्ताओं से समय पर बिजली बिल चुकता करने की अपील की और चेतावनी दी कि बकाया बिल या अवैध कनेक्शन के मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
