वाराणसी
बिजली की कटौती से हुकूलगंज में पानी का गंभीर संकट
गर्मी से जनता त्रस्त
( रिपोर्ट – विक्की मध्यानी)
वाराणसी। गर्मी की शुरुआत होते ही नवरात्रि एवं रमजान माह में वरुणा पार के हुकूलगंज क्षेत्र के भीतरी क्षेत्रों में पानी और बिजली का गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है।हुकूलगंज के पार्षद बृजेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि लेबर सट्टी के पास लगा ट्रांसफार्मर विगत 1 हफ्ते में दो बार जल चुका है और रामजी डेंटल वाली गली में बार-बार केबल जल जाने से भी पूरे हुकूलगंज में विद्युत आपूर्ति बंद हो जा रही है।जिसके कारण इस भीषण गर्मी में लोग बेहाल हो जा रहे हैं आज मोबाइल ट्रांसफार्मर लगाने के बाद भी लेबर सट्टी से बघवानाला के भीतरी घनी आबादी के क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति समुचित तरीके से नहीं हो पा रही है। वही पानी की समुचित आपूर्ति न होने के कारण लोग पीने के पानी के लिए तरश रहे है।अधिकतर गलियों में कम दबाव पर पानी की आपूर्ति न होने एवं गंदे पानी की शिकायत मिलने पर जलकल की अवर अभियंता नीलम यादव के साथ शिकायत वाले गलियों में निरीक्षण किया गया।
क्षेत्रीय नागरिकों में रितेश श्रीवास्तव शिबू,चीना यादव,आनंद सिंह,संतोष सेठ,दिनेश मौर्या,अभय मिश्रा,दीपक श्रीवास्तव,विक्की गुप्ता,रुही परवीन,गुड़िया यादव,पूनम श्रीवास्तव ने बताया कि बिजली की कटौती से हम सब बहुत परेशान हो गए हैं सांस्कृतिक संकुल स्थित सब स्टेशन मैं जल्दी फोन नहीं मिलता एवं अधिकारी भी फोन नहीं उठाते और यदि फोन उठा भी लिए तो शिकायत करने के घंटो बाद बिजली की आपूर्ति होती है लेकिन 10:15 मिनट बाद फिर आपूर्ति बंद हो जा रही है और पानी की आपूर्ति भी ठीक ढंग से नहीं हो रही है और कभी-कभी गंदा पानी आने से हम सब इस नवरात्रि एवं रमजान के महीने में परेशान है।
पार्षद ने दोनों विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों से इस गंभीर समस्या की ओर ध्यान देते हुए इसके निराकरण हेतु तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है।