मनोरंजन
बाॅलीवुड की नई रोमांचक जोड़ियां जो करेंगी लोगों के दिलों पर राज
2024 में बॉलीवुड में कई रोमांचक नई फ़िल्में और नई फिल्मी जोड़ियां दर्शकों से रूबरू होने के लिए तैयार हैं और ईन जोड़ियों को एक साथ पर्दे पर देखने के लिए है दर्शक बहुत ही बेकरार हैं ।
विक्की कौशल-तृप्ति डिमरी (मेरे मेहबूब मेरे सनम) अपने ऑन-स्क्रीन रोमांस में एक और परत जोड़ते हुए, विक्की कौशल ने आनंद तिवारी की ‘मेरे मेहबूब मेरे सनम’ में एनिमल फेम तृप्ति डिमरी के साथ जोड़ी बनाई है। यह फिल्म फरवरी तक सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।
दीपिका पादुकोण-ऋतिक रोशन (फाइटर)सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ‘फाइटर’ में दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन पहली बार साथ काम कर रहे हैं। यह फ़िल्म 25 जनवरी को रिलीज़ होगी । फ़िल्म के टीज़र और गाने ने फैंस उत्साहित हैं।
कैटरीना कैफ-विजय सेतुपति (मेरी क्रिसमस) यह फिल्म 12 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति के बीच खास कनेक्शन को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। श्रीराम राघवन इसका निर्देशन कर रहे हैं।
सिद्धार्थ मल्होत्रा-दिशा पटानी (योद्धा) करण जौहर द्वारा निर्मित एक्शन फिल्म ‘योद्धा’, में सिद्धार्थ मल्होत्रा और दिशा पटानी मुख्य कलाकार हैं। सागर अम्ब्रे और पुष्कर ओझा द्वारा निर्देशित यह फिल्म 15 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
शाहिद-पूजा हेगड़े (देवा) रॉय कपूर फिल्म्स द्वारा निर्मित रोशन एंड्रयूज की फ़िल्म ‘देवा’ में पूजा हेगड़े, शाहिद कपूर के साथ काम करने को लेकर उत्साहित है। इस फिल्म में शाहिद कपूर पुलिस आफिसर की भूमिका में होंगे। फिल्म में एक्शन, ड्रामा और मनोरंजन सभी का तड़का होगा। फिल्म में दर्शकों को उनका नया अवतार देखने को मिलेगा।