वाराणसी
बाल विवाह की कुप्रथा से बचाई गई बेटियां हुई सम्मानित
वाराणसी। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित मिशन शक्ति फेज- 5 के विशेष अभियान अंतर्गत आज दिनांक 7 .10.2024 को जिलाधिकारी महोदय वाराणसी के निर्देशन में तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी वाराणसी के नेतृत्व में पंडित दीनदयाल राजकीय चिकित्सालय परिसर मे स्थित वन स्टॉप सेंटर में जनपद स्तर पर रोके गए बाल विवाह में शामिल बालिकाओं के सम्मान में विशेष समारोह का आयोजन करके बालिकाओं तथा उनके परिवार के समक्ष आयी चुनौतियां पर चर्चा की गयी तथा बालिकाओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंडित दीनदयाल चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ प्रेम प्रकाश गुप्ता जी द्वारा बालिकाओं के शिक्षा स्वास्थ्य एवं उनकी सुरक्षा हेतु उत्तर प्रदेश प्रदेश शासन द्वारा चलाए जा रही योजनाओं के बारे में अवगत कराते हुए शिक्षा का हमारे जीवन में क्या महत्व है तथा बाल विवाह होने से किसी भी बालिका को किस तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है के बारे में जानकारी दी गयी।
उपस्थित जनमानस को बाल विवाह जैसे कुप्रथा को रोकने हेतु प्रेरित किया गया, उक्त कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग द्वारा बालिकाओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें मोमेंटो तथा घड़ी देखकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर वन स्टॉप सेंटर से केंद्र प्रभारी रश्मि दुबे, संरक्षण अधिकारी निरुपमा सिंह, वन स्टॉप सेंटर की मनोसामाजिक परामर्शदाता खुशबू सिंह ,केसवर्कर प्रियंका तिवारी, स्टाफ नर्स चंचला सिंह, एक्शनएड से जिला समन्वयक सुनील योगी, वन स्टाप सेंटर की लिपिक श्वेता राय तथा वन स्टॉप सेंटर मे स्थापित महिला पुलिस रिपोर्टिंग चौकी के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।