वाराणसी
बार काउंसिल ने दिवंगत अधिवक्ता की पत्नी को सौंपा दो लाख का चेक

वाराणसी। यूपी बार काउंसिल की ओर से कोतवाली के गायघाट में मृतक अधिवक्ता सत्यनारायण सिंह के परिजनों को दो लाख का चेक सौंपा गया। बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के पूर्व चेयरमैन व वर्तमान सदस्य हरिशंकर सिंह ने अधिवक्ता की पत्नी माया सिंह को चेक सौंपा।
हरिशंकर सिंह ने बताया कि पहले सहायता राशि दस हजार रुपये दी जाती थी, जिसे अपने कार्यकाल में 25 हजार करवाया। वहीं, मृत्यु के बाद मिलने वाली एक लाख की राशि को डेढ़ लाख फिर दो लाख करवाया। अधिवक्ताओं के लिए उत्तर प्रदेश सरकार हमेशा प्रतिबद्ध है। बार काउंसिल की तरफ़ से प्रदेश के अधिवक्ताओं के चिकित्सीय सुविधा जैसे- हाथ पैर फ्रैक्चर होना, हृदय रोग व आंख खराब होने पर ये सहायता राशि दी जाती है।
Continue Reading