राज्य-राजधानी
बारीपुर मंदिर में रक्तदान शिविर आयोजित
देवरिया। जनपद के बारीपुर स्थित प्रसिद्ध मंदिर परिसर में शनिवार को एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर मंदिर के महंत गोपाल दास के सानिध्य में संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं, युवाओं और स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर का उद्देश्य समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना और जरूरतमंद मरीजों के लिए समय पर रक्त उपलब्ध कराना रहा। शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीम की देखरेख में सुरक्षित तरीके से रक्त संग्रह किया गया। चिकित्सकों द्वारा रक्तदाताओं की पहले स्वास्थ्य जांच की गई, इसके बाद ही रक्तदान कराया गया।
महंत गोपाल दास ने अपने संबोधन में कहा कि रक्तदान महादान है और इससे किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने लोगों से आगे बढ़कर ऐसे सामाजिक कार्यों में भाग लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों पर इस प्रकार के आयोजन समाज में सेवा और मानवता की भावना को मजबूत करते हैं।
शिविर के दौरान रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा उनके उज्ज्वल स्वास्थ्य की कामना की गई। आयोजन में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और मंदिर समिति के सदस्यों का भी सराहनीय सहयोग रहा।
अंत में आयोजकों ने सभी रक्तदाताओं, चिकित्सकीय टीम और सहयोग करने वाले लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे जनहितकारी कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही।
