गाजीपुर
बारिश से टूटती सड़क ने ग्रामीणों की बढ़ाई मुसीबत

ग्रामीणों ने की लोक निर्माण विभाग से पुलिया की मांग
गाजीपुर। क्षेत्र की बड़ी पंचायत शेरपुर कला ग्राम के दक्षिण गंगा घाट, एवं अस्मशान घाट पर जाने वाली पक्की सड़क बीच में बारिश बाढ़ के कारण टूट जाने से कई लठे गढ़ा बन गया है जहाँ तीन, चार फ़ुट पानी हर समय लगा रहता है जिससे ग्रामीणों को अस्मशान घाट, स्नान घाट पर आधा किलोमीटर घूम कर चक्कर काट कर जाना पड़ता है।
ग्रामीणों को परेशानी होती है यहाँ हर बरसात में पक्की सड़क टूर कर गढ़ में तब्दील हो जाती है जहाँ देखने पर भयावह लगता है ग्राम के घनश्याम राय, अमर नाथ राय, ओमकार नाथ राय, रामा उपाध्याय लाल मोहर राय, निहालु उपाध्याय आदि ने लोक निर्माण विभाग से तत्काल पुलिया बनवाने की मांग किया है ताकि इसका स्थायी हल हो सके हर वर्ष टूट जाने से ग्रामीणों को काफी परेशानी होती है।