सोनभद्र
बारिश ने खोली विकास की पोल, बाजार की सड़कें जलमग्न

बीजपुर (सोनभद्र) (जयदेश)। बीजपुर बाजार की सड़कों और नालियों की सफाई व्यवस्था की असलियत शनिवार की रात हुई महज एक घंटे की बारिश ने उजागर कर दी। बाजार की नालियां प्लास्टिक, कूड़ा-कचरे से पूरी तरह चोक हो चुकी हैं, जिससे सड़कें जलमग्न हो गईं। रेणुकोट-बीजपुर मुख्य मार्ग पर पानी भरने से लोगों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
गड्ढों से भरी सड़कों पर पानी भर जाने से राहगीरों, खासकर बाइक सवारों को गिरते-पड़ते किसी तरह रास्ता तय करना पड़ा। लगातार हो रही बारिश ने हालात और बदतर कर दिए हैं—सड़कों में गड्ढे कहां हैं, यह पहचान पाना मुश्किल हो गया है।
नालियों से निकला कूड़ा वापस पानी के साथ बहकर अंदर चला गया, जिससे चारों ओर बदबू और गंदगी फैल गई है और संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विश्राम गुप्ता का कहना है कि नालियों की सफाई कराई गई थी, लेकिन बारिश के चलते बाहर निकला कचरा हटाने का मौका नहीं मिला। जैसे ही मौसम साफ होगा, कचरा हटवाया जाएगा।