खेल
बारिश के कारण रद्द हुआ मुकाबला, ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में बनायी जगह
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 10वां मैच ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच खेला गया, लेकिन बारिश ने इस रोमांचक मुकाबले का नतीजा निकलने नहीं दिया। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 273 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 12.5 ओवर में 109 रन बना लिए थे, लेकिन तभी बारिश शुरू हो गई और मैदान में पानी जमा होने की वजह से मैच रद्द कर दिया गया।
मैच रद्द होने के कारण दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला, जिससे ऑस्ट्रेलिया के 4 अंक हो गए और वह सेमीफाइनल में पहुंच गई। अफगानिस्तान के अब 3 अंक हैं, जिससे उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बनी हुई हैं। इस टीम को साउथ अफ्रीका के नतीजे पर निर्भर रहना होगा, जिसके भी 3 अंक हैं। अगर इंग्लैंड साउथ अफ्रीका को हरा देता है, तो नेट रन रेट के आधार पर अफगानिस्तान या साउथ अफ्रीका में से कोई एक टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी।
ऑस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू शॉर्ट ने आक्रामक शुरुआत की और 15 गेंदों में 20 रन बनाए, लेकिन उन्हें ओमरजेई ने आउट कर दिया। ट्रैविस हेड ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 33 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और 40 गेंदों में नाबाद 59 रन बनाए। स्टीव स्मिथ भी 22 गेंदों में 19 रन बनाकर नाबाद रहे। अफगानिस्तान के लिए सिर्फ ओमरजेई को एक विकेट मिला।
अफगानिस्तान के स्टार बल्लेबाज इब्राहिम जादरान 22 रन बनाकर एडम जंपा की गेंद पर आउट हुए, जबकि रहमानुल्ला गुरबाज बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। रहमत शाह ने 12 रन बनाए, जबकि कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी 20 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, अटल ने शानदार 85 रन की पारी खेली और ओमरजेई ने 67 रन बनाए, जिससे टीम का स्कोर 273 तक पहुंचा। मोहम्मद नबी सिर्फ 1 और गुलबदीन नैब 4 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया के लिए बेन ड्वार्शुइस ने 3 विकेट लिए, जबकि स्पेंसर जॉनसन और एडम जंपा ने 2-2 विकेट लिए।
इस नतीजे के बाद ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंच गया, जबकि अफगानिस्तान को साउथ अफ्रीका के नतीजे का इंतजार रहेगा। अगर साउथ अफ्रीका हारता है, तो नेट रन रेट के आधार पर फैसला होगा। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का यह मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है और क्रिकेट फैंस को सेमीफाइनल की तस्वीर साफ होने का बेसब्री से इंतजार रहेगा।