गाजीपुर
बारा विद्युत उपकेंद्र से सप्लाई ठप, ग्रामीण परेशान

गाजीपुर। जनपद के गहमर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बारा गांव स्थित विद्युत उपकेंद्र से बिजली आपूर्ति सोमवार सायं 6 बजे से पूरी तरह बाधित है। विभाग द्वारा मैसेज जारी कर जानकारी दी गई कि 33 केवी लाइन में फॉल्ट के कारण आपूर्ति संभव नहीं हो पा रही है। इसके चलते गांव के लोग रातभर करवटें बदलते रहे और विभाग की व्यवस्था को कोसते रहे।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि हल्की बरसात होते ही बारा विद्युत उपकेंद्र की आपूर्ति चरमरा जाती है। उमैर खान, सोनू खान और समाजसेवी शाहनवाज खान ने आरोप लगाया कि विभाग द्वारा हल्की बारिश शुरू होते ही सप्लाई रोक दी जाती है और औपचारिकता निभाने के लिए मोबाइल पर केवल फॉल्ट या केबल पंक्चर का मैसेज भेज दिया जाता है।
आए दिन इसी प्रकार की समस्याओं से ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश है। लोगों का कहना है कि विभाग के पास न तो कोई कारगर व्यवस्था है और न ही समाधान की मंशा। शिकायत करने पर फोन रिसीव नहीं किया जाता और जवाबदेही शून्य रहती है।
ग्रामीणों ने बताया कि वे अब यह भी नहीं समझ पा रहे कि बिजली की बिगड़ती स्थिति के लिए किससे शिकायत करें और कौन जिम्मेदार है। विभाग की लचर व्यवस्था ने लोगों की दिनचर्या प्रभावित कर दी है।
इस संबंध में संपर्क किए जाने पर एसएसओ कैलाश यादव ने बताया कि 33 केवी लाइन में फॉल्ट के चलते आपूर्ति बाधित हुई है। मरम्मत का कार्य जारी है और जल्द ही बिजली व्यवस्था सुचारु कर दी जाएगी।