Connect with us

गाजीपुर

बारा पुलिस चौकी क्षेत्र में शराबियों की खुलेआम मनमानी, राहगीर परेशान

Published

on

गाजीपुर। बारा पुलिस चौकी क्षेत्र स्थित बारा फिरोजपुर पीपा मार्ग के पास शराबियों ने खुलेआम शराब पीने का सिलसिला जारी रखा है, जिससे यहां से गुजरने वाले राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस क्षेत्र में शराब पीने वालों को रोकने-टोकने वाला कोई नहीं है। शराबियों की इस लापरवाही के कारण आसपास के गांवों के बच्चों और नौजवानों पर भी बुरा असर पड़ सकता है। यह स्थिति देखने के बाद यह सवाल उठता है कि क्या इस क्षेत्र में कहीं अवैध रूप से शराब की बिक्री हो रही है, जो पुलिस की अनदेखी का कारण बन रही है।

Advertisement

स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रशासन की लापरवाही के कारण यह स्थिति पैदा हुई है और अगर जल्द ही कदम नहीं उठाए गए तो यह समस्या और भी गंभीर हो सकती है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa