गाजीपुर
बारा पुलिस चौकी क्षेत्र में शराबियों की खुलेआम मनमानी, राहगीर परेशान

गाजीपुर। बारा पुलिस चौकी क्षेत्र स्थित बारा फिरोजपुर पीपा मार्ग के पास शराबियों ने खुलेआम शराब पीने का सिलसिला जारी रखा है, जिससे यहां से गुजरने वाले राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस क्षेत्र में शराब पीने वालों को रोकने-टोकने वाला कोई नहीं है। शराबियों की इस लापरवाही के कारण आसपास के गांवों के बच्चों और नौजवानों पर भी बुरा असर पड़ सकता है। यह स्थिति देखने के बाद यह सवाल उठता है कि क्या इस क्षेत्र में कहीं अवैध रूप से शराब की बिक्री हो रही है, जो पुलिस की अनदेखी का कारण बन रही है।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रशासन की लापरवाही के कारण यह स्थिति पैदा हुई है और अगर जल्द ही कदम नहीं उठाए गए तो यह समस्या और भी गंभीर हो सकती है।
Continue Reading