गोरखपुर
बारातियों की लापरवाही से चली गोली, दुकानदार घायल
गोरखपुर के हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के कटसहरा में रविवार देर शाम एक बड़ी घटना हो गई, जब बारातियों की लापरवाही से चली गोली ने एक दुकानदार को घायल कर दिया। हमारे संवाददाता अविनाश दुबे के मुताबिक जमुनी गांव के बताए जा रहे चार बाराती एक कार से उतरकर सड़क किनारे स्थित चाय की दुकान पर चाय पीने रुके थे।
कार में रखी लाइसेंसी राइफल पहले से लोड थी और चाय पीते समय गलती से उसका ट्रिगर दब गया। अचानक चली गोली पास में मौजूद दुकानदार बजरंगी उर्फ वी.के., जो गोरे डीह निवासी और गैस कारोबारी हैं, उनके हाथ की उंगली में जा लगी।
घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी हरपुर बुदहट विवेक मिश्रा पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। घायल को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
