गाजीपुर
बाराचंवर में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक सम्पन्न, संगठन सृजन पर जोर

गाजीपुर। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बाराचंवर के तत्वावधान में सोमवार को ब्लॉक अध्यक्ष गयासुद्दीन अंसारी की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य विषय संगठन सृजन था, जिसमें मंडल कमेटी, न्याय पंचायत और बूथ लेवल कमेटी के गठन पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई।
बैठक में 377 विधानसभा क्षेत्र जहुराबाद के प्रभारी सतीश उपाध्याय, जिला महासचिव कामेश्वर प्रसाद शर्मा, जिला सचिव एवं बाराचंवर ब्लॉक प्रभारी राज कपूर रावत ने संयुक्त रूप से संगठन की मजबूती और विस्तार पर विशेष बल दिया। उन्होंने गांव-गांव जाकर बूथ कमेटियों के गठन की आवश्यकता पर जोर दिया।
साथ ही वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं उमाशंकर सिंह फौजी, जिला महासचिव जफरुल्लाह अंसारी, झून्ना शर्मा, कालिका सिंह, महानंद अकेला, सुरेंद्र सिंह यादव, नसीम अहमद, मोहम्मद फैजल, बृजेश सिंह, रामजी पाण्डे, शिव शंकर पाण्डे, महेन्द्र गुप्ता, दया शंकर यादव, विजय बहहादूर सहित अन्य सदस्य भी बैठक में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन झून्ना शर्मा ने किया।