Connect with us

वाराणसी

बाबू रामखेलावन सिंह स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता: संदीप क्रिकेट एकेडमी सेमीफाइनल में, मऊ की शानदार जीत

Published

on

मिर्जामुराद (वाराणसी)। खोचवां गांव स्थित सुर्या पार्क मैदान में चल रही स्व. बाबू रामखेलावन सिंह स्मृति राज्य आमंत्रण क्रिकेट प्रतियोगिता के पांचवें दिन दो क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए।

पहला मुकाबला: संदीप क्रिकेट एकेडमी ने हासिल की शानदार जीत

पहले मैच में संदीप क्रिकेट एकेडमी, मिर्जापुर और द वर्क आउट क्रिकेट एकेडमी, मिर्जापुर के बीच 15-15 ओवरों का मुकाबला हुआ। द वर्क आउट टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया।
संदीप क्रिकेट एकेडमी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 15 ओवर में 177 रन बनाए। रोशन सरन ने 75 रन और विनम्र ने 46 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में द वर्क आउट की ओर से प्रमोद यादव ने 3 और अवस्थी ने 2 विकेट चटकाए।

जवाब में द वर्क आउट टीम 134 रनों पर सिमट गई। उनकी ओर से शुभम ने 31 और अजित ने 25 रन बनाए। संदीप क्रिकेट एकेडमी के अनिल ने 3 विकेट झटके।
मैच को 44 रनों से जीतकर संदीप क्रिकेट एकेडमी ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। रोशन सरन को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

दूसरा मुकाबला: मऊ ने बलिया को दी मात

Advertisement

दूसरे क्वार्टर फाइनल में बलिया क्रिकेट एकेडमी और मऊ के बीच मुकाबला हुआ। बलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में सभी विकेट खोकर 107 रन बनाए। बलिया के संदीप ने 33 रनों का योगदान दिया। मऊ के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें हर्ष ने 4 और सुंदरम ने 3 विकेट झटके।

जवाब में मऊ ने 14.2 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाकर मैच 4 विकेट से जीत लिया। मऊ की ओर से बंटी ने 56 रनों की शानदार पारी खेली और उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

खेल के मुख्य अतिथि भारतीय जीवन बीमा निगम के विकास अधिकारी राजकुमार सिंह रहे। उन्होंने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रतियोगिता में अगले दौर के मुकाबलों को लेकर खिलाड़ियों और दर्शकों में खासा उत्साह है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa