मिर्ज़ापुर
“बाबा साहेब के सपनों को साकार कर रहे हैं सीएम योगी-पीएम मोदी” : संजय यादव
मीरजापुर। भाजपा द्वारा चलाए जा रहे “संविधान गौरव अभियान” के अंतर्गत नगर पश्चिमी के चेतगंज शक्तिकेंद्र स्थित हनुमान मंदिर पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने शिरकत की और “संविधान गौरव अभियान” के तहत बाबा भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम के दौरान नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने संविधान की प्रासंगिकता, ताकत और महत्व पर संक्षिप्त रूप से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को संघर्षपूर्ण स्थितियों का सामना करना पड़ा था और कांग्रेस ने हर कदम पर उनका अपमान किया था। उन्होंने कहा कि आज भाजपा सच्चे अर्थों में बाबा साहेब के विचारों को आत्मसात कर रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके सपनों को साकार कर रहे हैं।
जिला कोषाध्यक्ष संजय यादव ने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी सरकार बाबा साहेब अंबेडकर के सपनों को साकार कर रही है। गरीबों, दलितों और शोषितों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है, जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, फ्री गैस कनेक्शन और आयुष्मान स्वास्थ्य योजना के तहत फ्री इलाज।
नगर अध्यक्ष भाजपा नितिन विश्वकर्मा ने कहा कि संविधान खतरे में नहीं है, बल्कि सपा और कांग्रेस वाले खतरे में हैं। जातिवाद का जहर फैलाने वाले नेताओं को जनता ने नकार दिया है। अब जनता को केवल विकास चाहिए और मोदी योगी सरकार में आम जनता खुशहाल है।
कार्यशाला में मन्दिर प्रमुख पुजारी श्री रामानुज जी, मण्डल महामंत्री कृष्ण कुमार सिंह, मण्डल उपाध्यक्ष रूपेश यादव, आशुतोष त्रिपाठी, शक्ति केन्द्र प्रभारी शिव शंकर जायसवाल, सभासद अलंकार जायसवाल, गोवर्धन यादव, निलांश दुबे, अश्वनी गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।